चतरा, मई 12 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी भुरकुंडा जंगल की चोरहाबर जंगल में रविवार को करीब दो बजे के आस-पास एक नियंत्रित बेलोनो कार पेड़ से टकरा गईं, जिसमें 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर-दूर से आवाज सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी तरह सभी घायलों को इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक संजीव रंजन नें सभी का प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों में चार घायल बिंधानी गांव के व एक इटखोरी के नगवां गांव का युवक शामिल है। घायलों में 37 वर्षीय कैलाश यादव पिता हुलास यादव , 30 वर्षीय मुकेश यादव पिता कौड़ी यादव , 27 वर्षीय सुनील यादव पिता राजदेव यादव , 35 वर्षीय प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय पेमन यादव स...