नैनीताल, जुलाई 17 -- नैनीताल। बेलुवाखान क्षेत्र में एक होटल स्वामी पर सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने और दबंगई दिखाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय दलीप सिंह ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि होटल स्वामी के पोते ने 2004 में राज्य सरकार की भूमि पर अवैध रूप से होटल का निर्माण किया था। जब कार्रवाई की मांग की तो होटल स्वामी का पोता परेशान कर रहा है। कहा कि अब सरकारी भूमि पर एक और नया होटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने सीएम से निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने और अवैध होटल को बंद कराने की मांग की है। मामले में प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...