नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बेलुवाखान क्षेत्र में हाउसिंग कॉलोनी निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। इससे शहर में किराए के मकानों में रहने वाले निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी और उन्हें सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध हो सकेंगे। वहीं, हल्द्वानी में कामकाजी महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए महिला हाउसिंग हॉस्टल के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। सोमवार को प्राधिकरण सभागार में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल ने विभाग का आय-व्यय ब्योरा बोर्ड के समक्ष रखा। बैठक में भीमताल और हल्द्वानी क्षेत्र में छोटे-छोटे हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। आयुक्त रावत ने कहा कि हल्द्वान...