प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। बेली अस्पताल परिसर में बने लान्ड्री भवन के सामने ही कूड़ा एकत्रित किया जाता है। कूड़े को पशु व कुत्ते रास्ते में बिखेर देते हैं। फैली हुई गंदगी लांड्री के कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गयी है। कूड़े की गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है। कुछ दिन पहले कूड़े के ढेर में आग लगने से प्लास्टिक का डिब्बा जल गया था। डिब्बे की आग को बुझाया नहीं जाता तो उसके पास स्थित शवगृह की केबल जल जाती। कूड़े के ढेर के पास ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखा जाता है। यदि कूड़े में कभी आग लगी तो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भी खतरा पैदा हो जाएगा। लांड्री भवन के पीछे पीकू वार्ड है, जिसमें संक्रामक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जाता है। लांड्री भवन के पास ही कुष्ठ रोग विभाग का कार्यालय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...