प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। बेली अस्पताल के धनवन्तरि सभागार में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर अधीक्षक ने डॉक्टरों समेत अस्पताल के सभी कर्मचारियों से मरीजों के प्रति सद्भावपूर्ण व्यवहार किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाइयां व जांच न लिखे। सभी मरीजों को अस्पताल व जन औषधि केंद्र से दवाइयां मिलना सुनश्चित करें। प्रयास करें कि कोई मरीज अस्पताल से असंतुष्ट होकर न जाए। सभी कर्मचारी सेवा, समर्पण के साथ कार्य करें। डॉ. एमके अखौरी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य शासन की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार काम करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...