प्रयागराज, अप्रैल 6 -- एक्स-रे का नाम सुनते ही काली पारदर्शी फिल्म पर शरीर के आंतरिक अंगों की स्थिति वाली तस्वीर सामने आती है। इसे डॉक्टर नजर डालते ही प्रभावित अंगों का स्पष्ट आंकलन कर लेते हैं। लेकिन बेली अस्पताल में आम मरीजों को काली पारदर्शी फिल्म के बजाय कागज पर निकाली गयी प्रिंट रिपोर्ट दी जा रही है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 1500 मरीज आते हैं जिसमें केवल चुनिंदा मरीजों को ही काली पारदर्शी फिल्म दी जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि सादे कागज पर एक्स-रे प्रिंट निकालने से माइनर फ्रेक्चर नजर नहीं आता है, जिससे उपचार करने में दिक्कत होती है। यदि कोई केस ज्यादा जटिल होता है तो डॉक्टर खुद एक्स-रे कक्ष में जाकर कम्प्यूटर पर इमेज देख लेते हैं। एक्स-रे कक्ष के टेक्नीशियन ने बताया कि डॉक्टर जिस मरीज की पर्ची पर पारदर्शी फिल्म के लिए लिखते हैं उस...