प्रयागराज, अप्रैल 6 -- महाकुम्भ के तहत बेली अस्पताल में ओटी के पास सभी सुविधाओं से युक्त 20 कमरों का नया प्राइवेट वार्ड बनकर तैयार हो गया है। प्राइवेट वार्ड में मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कोई भी मरीज निर्धारित शुल्क जमा करके सुविधा का लाभ उठा सकता है। हालांकि अभी पांच कमरों में ही मरीज भर्ती किए गए हैं। दो मंजिल के नए प्राइवेट वार्ड में लिफ्ट की व्यवस्था है। ओटी से प्राइवेट वार्ड तक विशेष ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। 20 प्राइवेट वार्ड कमरों की लागत 462.10 लाख रुपये है। इसका निर्माण 30 नवंबर, 2024 तक पूरा होना था। इसका निर्माण चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के विभाग के माध्यम से उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड प्रयागराज की निर्माण इकाई-दो की ओर से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...