प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बेली अस्पताल के निश्चेतक (एनेस्थेटिक) अभिषेक मिश्र जनवरी से बिना किसी पूर्व सूचना के गायब चल रहे हैं। इसके बारे में अस्पताल अधीक्षक को भी जानकारी नहीं है। बुधवार को जब जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो कई चिकित्सक मौके पर नहीं मिले। डीएम ने निश्चेतक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं ड्यूटी से अनुपस्थित आठ चिकित्सकों से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा। बेली अस्पताल पहुंचे डीएम ने हाजिरी रजिस्टर देखा। जिसमें डॉ. आरसी त्रिपाठी (सर्जन), डॉ. अभिषेक मिश्र(निश्चेतक), डॉ. मनीषा अग्रवाल (दंत चिकित्सक), डॉ. सैनी तिवारी(निश्चेतक), डॉ. आरएस ठाकुर(सर्जन), डॉ. विमलेंद्र शेखर(चर्मरोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरेश सिंह (पैथोलॉजिस्ट) व डॉ. मनीष...