प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- बेली अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा की माता हेमलता (80) का रविवार को उनके स्टेनली रोड स्थित अधीक्षक आवास पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया। अधीक्षक के अनुसार, हेमलता मध्य प्रदेश के सागर की पहली अधिवक्ता थीं। उनके पति केबीएल सरवैया भी अधिवक्ता थे। हेमलता की दो बेटियां डॉ. भावना और आरती हैं। उनके दामाद डॉ. अरुण कुमार शर्मा कॉल्विन में डॉक्टर और शरद कुमार इंजीनियर हैं। उनके निधन पर अस्पताल के डॉक्टरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...