गोरखपुर, जुलाई 14 -- मेडिकल कालेज, हिन्दुस्तान संवाद। सब्जी की खेती करने वाले एक किसान ने किसी बात पर कीटनाशक पी लिया। किसान की हालत बिगड़ने पर परिवारीजनों को इसकी जानकारी हुई। इलाज के लिए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शनिवार की रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेलीपार थाना क्षेत्र के जोत फरसही निवासी अशोक (50) दस जुलाई को सब्जी की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने गये थे। किसी बात को लेकर उसने कीटनाशक पी लिया, जिससे उनकी हालत गम्भीर हो गई। बाद में उसने परिवारीजनों ने बताया कि मैंने कीटनाशक पी लिया है। वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में परिवारीजन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए। इलाज दौरान शनिवार की रात मे मौत हो गयी। उसने कीटनाशक क्यों पी लिया था, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं...