गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेंगलुरु में अपने साथी की हत्या कर फरार आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बेलीपार के जूडापुर गांव से दो महीने पहले पेंट-पॉलिश का काम करने बेंगलुरु गए शैलेश यादव की हत्या उसके साथियों ने कर दी थी। यह घटना 18 जून को बेंगलुरु के बंदेपल्या थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में सिकरीगंज के सतीश व बेलीपार के अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था। वहीं सिकरीगज के अभौली निवासी वीरेंद्र यादव पर शुक्रवार को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। शैलेश यादव का अपने ही गांव के युवक अरुण से एक साल पहले किसी बात पर झगड़ा हो गया था। अरुण की दोस्ती सिकरीगंज के अभौली गांव के वीरेंद्र यादव और सतीश से थी। बेंगलुरु में सभी लोग एक साथ रहते थे। घटना से एक सप्ताह पहले शैलेंद्र ने वी...