मोतिहारी, जुलाई 23 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। शहर के बेलिसराय फीडर के 33 केवी में गड़बड़ी से मंगलवार की सुबह ढाई घंटे बिजली गायब रही। तेज धूप व गर्मी के बीच सुबह करीब 6:00 बजे अचानक बिजली कटने लोगों को काफी दिक्कत हुई। इस दौरान बेलीसराय फीडर में गड़बड़ी होने के कारण शहर के तकरीबन आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसे ठीक करने में विभाग को तकरीबन ढाई घंटे का समय लगा। इस बीच लोगों के घरों में इनवर्टर जवाब दे गया। टंकी की पानी समाप्त हो गई। पानी के लिए परेशान रहे लोग : बिजली गायब रहने से सुबह में पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवारी का व्रत सहनेवाली महिलाओं को स्नान, पूजा व पारण के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी की वजह से व्रतियों की जैसे-तैसे रात कटी, वही सुबह पारण का समय आया तो बिजली गायब हो गई। उन्हें ब...