जामताड़ा, नवम्बर 18 -- बेलियासुली में हुआ फ्री हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नगरी पंचायत अंतर्गत बेलियासुली गांव में मंगलवार को फ्री हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टुर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल ने फीता काट कर किया। इससे पूर्व उन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस के माध्यम से टूर्नामेंट की शुरुआत कराई। विदित हो कि इस टूर्नामेंट मिनट में कुल आठ टीम हिस्सा ले रही है। प्रत्येक मैच के लिए छह ओवर निर्धारित है। टूर्नामेंट का प्रारंभिक मैच मां लक्ष्मी- 11 और जोलाई- 11 के बीच खेला गया। जिसमें जोलाई- 11 की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली। मौके पर पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि क्रिकेट खेल भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है। हमारे देश के कई खिलाड...