मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बुडको का नाला जाम होने से बेला औद्योगिक क्षेत्र से बारिश का पानी नहीं निकल रहा है। इससे औद्योगिक क्षेत्र में गाड़ियां तो दूर, पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। बेला फेज दो में कई जगहों पर सड़क पर गंदा पानी उफना रहा है। इससे राहगीर के अलावा फैक्ट्रियों के कामगार परेशान है। उन्हें चर्मरोग जैसी बीमारियों के होने की आशंका का भय सता रहा है। मालूम हो कि, बुडको के नाला में ही बेला औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले सभी नाले को जोड़ दिया गया है। वर्तमान में बुडको का नाला जाम होने पानी निकलने के बदले बैक मार रहा है। इससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। इससे ई-रिक्शा, मालवाहक ऑटो आदि पानी में बने गड्ढ़े में अटक रहे है। बियाडा के डीजीएम नीरज कुमार ने बताया कि बुडको का नाला जाम होने से बेला से पानी नही...