औरैया, दिसम्बर 30 -- बिजली बिल बकायेदारों को राहत देने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की ओर से बेला कस्बे के बिधूना मार्ग पर थाने के सामने बिजली बिल राहत योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा घोषित 100 प्रतिशत ब्याज छूट का लाभ उठाने के लिए शिविर में उपभोक्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। शिविर के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली बिलों का निस्तारण करते हुए कुल 30 ओटीएस जारी किए। इस प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये का राजस्व संग्रह किया गया। शिविर में मौजूद कर्मचारियों कुलदीप, अंशुल, अजय (टीजी-2), उत्तम और गौरव ने उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देते हुए मौके पर ही बिलों का समाधान किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल रही है, क्यो...