मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गायत्री महायज्ञ को लेकर गायत्री परिवार की ओर से शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण नगर, बेला से कलश यात्रा निकाली गयी। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें भाग लिया। इससे पहले महिलाओं व बच्चियों ने पी एंड टी कॉलोनी, मिठनपुरा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर कलश उठाया। आचार्य रमण बिहारी ने पूजा करवाई। कलश यात्रा गोशाला चौक, मस्जिद चौक, बेला इमली चौक आदि मार्गों से होती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंची। मुहल्ला विकास समिति के सचिव सुभाष चंद्र दास ने बताया कि गायत्री महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य मानव कल्याण और शांति को बढ़ावा देना है। आयोजन से गायत्री माता की महिमा के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। कलश यात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर गायत्री माता की विधिवत पूजा की गई। संध्या में यज्ञ स्थल पर संगीतमय प्रवचन ...