औरंगाबाद, अगस्त 2 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र स्थित बेला मिडिल स्कूल में विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने की। समारोह में विद्यालय से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों इफ्फत नेशात और कमलेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। नवागत शिक्षिकाओं बबीता कुमारी, नाजनीन परवीन, अनामिका और मनीषा कुमारी का स्वागत किया गया। बीईओ अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज और देश के भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने शिक्षकों से पूरी निष्ठा के साथ बच्चों को शिक्षा देने का आह्वान किया, ताकि समाज और देश प्रगति कर सके। इस अवसर पर लेखापाल अमरेंद्र कुमार, धर्मशीला कुमारी, रीना कुमारी, मुन्नी लाल, अजित कुमार, रूबी कुमारी सहित कई शिक्षाविद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...