औरैया, नवम्बर 12 -- बेला, संवाददाता। बेला चौराहे पर हर दिन स्लीपर बसों के खड़े रहने से लगने वाले जाम से आमजन त्रस्त हैं। इसी समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आनंद राय कुरील ने बताया कि बेला चौराहे पर स्लीपर बसें निर्धारित स्थानों के अलावा भी यात्रियों को बैठाने और उतारने के लिए रुक जाती हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऐसे बस चालकों और संचालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान बसों की संख्या, उनके रूट और निर्धारित स्टॉपेज की जांच की जाएगी। साथ ही, परमिट और सुरक्षा मानकों के अनुपालन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएग...