खगडि़या, नवम्बर 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बेला चौक के निकट शनिवार की देर रात्रि एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय बेला गांव केरहने वाले 24 वर्षीय युवक तरुण पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक से सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान एक पिकअप ने उसके बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर मृतक के पिता सज्जन पासवान ने बताया कि पिकअप चालक अपने वाहन को लेकर भागने में सफल रहा। इधर घटना की जानकारी मिलने के साथ गंगौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर रविवार को शव का पोस्टमार्...