बदायूं, अगस्त 25 -- क्षेत्र के गांव बेला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान बुखार से ग्रसित 31 मरीजों को दवा वितरित की गई। साथ ही ग्रामीणों को गांव में साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। जगत ब्लॉक के कई गांव इन दिनो बुखार की चपेट में हैं। गांव बेला स्थित अपनी ननिहाल में रह रही पांच वर्षीय दीपांशी को चार दिन पहले बुखार आया था। जिसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। जांच कराने पर डॉक्टरों ने बच्ची में प्लेटलेटस कम बताई। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बुखार पीड़ित मरीजों की जांच की। जिसमें 31 मरीज बुखार से ग्रसित निकले। टीम ने दवा का वितरण करते हुए गांव के लोगों से अ...