छपरा, नवम्बर 28 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेला गांव में मधुबन चंवर से तेजी से आ रहे पानी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। एसएच-90 के चहपुरा पुल और अचितपुर सायफन होकर गांव में प्रवेश कर रहे पानी के कारण लगभग 15 एकड़ में खड़ी सरसों की फसल डूबकर नष्ट हो गई है। किसानों ने बताया कि लगातार बढ़ते जलस्तर से खेतों में जमा पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। इसुआपुर बाजार के आतानगर मोड़ के पास पुल के बंद हो जाने से निकासी पूरी तरह ठप हो गई है जिसके कारण समस्या और विकराल हो गई है। किसान अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, संजय सिंह, महेश सिंह, अमर राय, रंगीला राय, रामेश्वर सिंह, लालबदन सिंह, सुनील राय, धर्मेंद्र सिंह, गुंजेश्वर राय, नंदकिशोर सिंह समेत कई किसानों की सरसों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। किसानों ने बताया कि बीज, खाद, मजद...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.