मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में उद्योगों एवं उद्यमियों के विकास को गति देने, उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने व औद्योगिक गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए साप्ताहिक जिला प्रशासन-उद्यमी संवाद का आयोजन शनिवार को बियाडा के आरटीडी सभागार में हुआ। संवाद में उद्यमियों ने डीएम के समक्ष कई समस्याएं रखीं। डीएम ने जलजमाव से जल्द निजात का भरोसा दिलाया। औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्ती बढ़ाने, जलजमाव सहित अन्य मुद्दों को उद्यमियों ने डीएम के समक्ष रखा। स्ट्रीट लाइट की मांग पर डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिये। सुरक्षा के मुद्दे पर कार्यरत सात गार्ड के अतिरिक्त सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना प्रभारी को अगली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया। एसएसपी से औद्योगिक क्षेत्र में न...