मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर टेक्सटाइल क्लस्टर स्थित बेला की रेडिमेड कपड़े की फैक्ट्रियों में बन रही केसरिया रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट की देश के अलावा विदेशों में काफी डिमांड है। यहां की कंपनियों को 15 लाख केसरिया शर्ट का ऑर्डर मिला है। यूके की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने यहां के एक महाराष्ट्र बेस्ट फैक्ट्री से 10 लाख पीस टी-शर्ट बुक कराया है। इसकी डिलिवरी तीन से चार दिनों में देनी है। टी-शर्ट पर महाकाल, ऊं, सत्यम शिवम सुंदरम, राधे-राधे, हर-हर महादेव जैसे स्लोग्न प्रिंट करना है। इधर, ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के अलावा तीन कंपनियों को उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में स्थित ब्रांडेड मॉल से भी केसरिया टी-शर्ट का ऑर्डर मिला है। भागलपुर, पटना के मॉल से भी ऑर्डर मिले। उत्तर प्रदेश व झारखंड को पांच लाख टी-शर्ट 15 ज...