मऊ, दिसम्बर 6 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के बेला कसैला में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा देर शाम तक बिजली राहत योजना का कैंप लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कैंप में कुल 86 बड़े बकाएदारों ने पंजीकरण कराया। जिससे विभाग को 3.37 लाख रुपये की वसूली हुई। इसी दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी कैंप में पहुंचे। उन्होंने एसडीओ दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद से अब तक की प्रगति रिपोर्ट ली और कर्मचारियों को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि बड़े बकाएदारों को चिन्हित कर उन्हें योजना के प्रति जागरूक किया जाए। जिससे अधिकतम लोग लाभान्वित हों। योजना की जागरूकता के बीच मंत्री ने पांच विद्युत कर्मियों को सुरक्षा किट भी वितरित किए और निर्देश दिया कि फॉल्ट सुधारते समय स...