रांची, मई 24 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी शहर से महज दो किलोमीटर दूर तिरला पंचायत के बेलाहाथी बगीचा में शुक्रवार रात दो जंगली हाथियों के पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जब बगीचा में हाथियों को देखा, तो तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। शहर से सटे बेलाहाथी में हाथियों की मौजूदगी से आसपास के गांवों में भी दिनभर बेचैनी और डर का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया और प्रभारी वनपाल प्रवीण सिंह के नेतृत्व में अजय होरो, जुनुल लूकस होरो, रौशन महतो, अनिल सोय, दीपक मुंडू और रेशमा गुड़िया की टीम को मौके पर भेजा गया। वनकर्मी सुबह से ही बगीचा में तैनात रहे और लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह देते रहे। हाथियों ने नहीं पहुंचाया कोई नुकसान: हालांकि, दोनों हाथी शनिवार को पूरे दिन शांत रहे और किसी प्रकार...