सुपौल, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के बेलासिंगारमोती पंचायत के वार्ड 9 लौकहा टोला की घटना 50 हजार नकद और जेवरात की लूट,फरसे से किया गया हमला सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता नर्मिली थाना क्षेत्र के बेलासिंगारमोती पंचायत के वार्ड 9 लौकहा टोला में एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान लूटपाट भी की गई। पीड़ित बुधन मेहता के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे गांव के ही उमेश मेहता सहित सात नामजद व चार अज्ञात लोग हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे। उमेश मेहता ने नकल का हिसाब मांगते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे उनके पुत्र राजेश मेहता, अमर लाल, पतोहू पूनम देवी और पत्नी भूलूर देवी को भी बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान पूनम देवी का मंगलसूत्र छीन लिया गया। बक्से से खेत खरीदने के लिए रखे गए 50 हज...