सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- भदैंया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के बेलासदा गांव में रविवार की आधी रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक सियार अचानक गांव की दलित बस्ती में घुस आया। गोमती नदी किनारे बसे इस गांव में जंगली जीवों की आवाजाही पहले भी देखी जाती रही है, लेकिन इस बार सियार ने सीधे गांव वालों पर हमला कर दिया। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। रामकरन के घर के बाहर छप्पर के नीचे बंधी बकरियों पर अचानक सियार ने हमला बोल दिया। बकरियों के मिमियाने की तेज आवाज सुनकर रामकरन की भाभी राजमती बाहर निकलीं। जैसे ही वह बकरियों के पास पहुंचीं, सियार ने उन पर झपट्टा मारा। हमला होते ही राजमती घबरा कर भागीं, लेकिन कुछ दूरी पर गिर पड़ीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों और आसपास के ग्रामीणों की नींद टूट...