जहानाबाद, अप्रैल 27 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। कलेर थाना क्षेत्र के बेलावं ग्राम में अगलगी की घटना घटित हुई जिसमें गांव के ही मोछू रज्जक के खलिहान में रखे पांच बीघा का पुआल जल कर राख हो गया। आगलगी की सूचना पाकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। बाद में दमकल भेजा गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि मोछू रज्जक गांव की किसी दूसरे व्यक्ति का खेती पट्टा पर लेकर करते थे। बेलावं पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बताया कि मोछू रज्जक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और आग लगी के बाद उनकी आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मोछू रजक को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। फोटो- 27 अप्रैल अरवल- 21 कैप्शन- कलेर प्रखंड के बेलांव स्थित खलिहान में लगी आग को बुझाते ग्रामीण...