जहानाबाद, मई 5 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलावं ग्राम में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मंटू पटेल ने की। बैठक में पंचायत के विकास कार्य सहित अन्य समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में पंचायत में पैक्स गोदाम बनने पर सहमति व्यक्ति गई। पंचायत में अस्पताल निर्माण के लिए विचार विमर्श किया गया। पंचायत में खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू करने पर भी चर्चा की गई। इस ग्राम सभा मे आये लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया मंटू पटेल ने कहा कि इस ग्राम सभा का मकसद यह है कि ग्राम में कौन-कौन सी मुख्य समस्याएं हैं और उसको दूर कैसे किया जाए। सभा के माध्यम से जो बातें एवं प्रस्ताव पास होगा उसे कानूनी रूप दिया जाएगा। पैक्स अध्य्क्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायत के विकास ...