जहानाबाद, जुलाई 20 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलावं में रविवार को आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड की गलियों, सड़कों आदि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया। गौर तलब हो कि बेलावं ग्राम की गलियां एवं मुख्य सड़क सहित अन्य पथ को फिलहाल बहुत सारे लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। इन लोगों के द्वारा इन गलियों में जानवर को बांध दिया गया है, जिससे सड़क लगातार संकीर्ण हो रही है। मुखिया मंटू पटेल के नेतृत्व मे हुई आम सभा में गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 21 सदस्यों की ग्रामीण कमिटी का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...