लखनऊ, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश राज्य चैप्टर पीएचडीसीसीआई ने सोमवार को गोमतीनगर स्थित पीएचडी हाउस में 'भारत दर्शन कार्यक्रम' के तहत बेलारूस गणराज्य में भारत के राजदूत अशोक कुमार के साथ एक बैठक आयोजित की। इस दौरान भारत-बेलारूस सहयोग को मजबूत करने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापार विस्तार पर चर्चा हुई। राजदूत अशोक कुमार ने बेलारूस को भारत के लिए एक रणनीतिक देश बताते हुए उत्तर प्रदेश के उद्योगों में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यूपी डिफेंस, फार्मा, फूड प्रोसेसिंग और मिल्क इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और उसे इन उत्पादों के निर्यात पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर यूपी के आम और कन्नौज के इत्र में बेलारूस के बाजार के लिए अपार संभावनाएं बताईं। उन्होंने उदाहरण दिया कि पेरू रूस को आम की सप्लाई करता है,...