मेरठ, नवम्बर 12 -- दौराला। आईपीएल चीनी मिल सकौती और आईपीएल उद्धव शिक्षा निकेतन का मंगलवार को बेलारूस से पहुंचे विदेशी मेहमानों ने भ्रमण किया। विदेशी मेहमानों के उद्धव शिक्षा निकेतन पहुंचने पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। बेलारूस से पोटाश के सीईओ अलेक्सी स्कागो, सालवा, आईपीएल के प्रबंधक निदेशक पीएस गहलोत, डॉ. यूएस तेवतिया के साथ आईपीएल चीनी मिल सकौती पहुंचे। चीनी मिल प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र खोखर ने अतिथियों को बुके भेंट किया। इसके बाद अतिथियों के आईपीएल उद्धव शिक्षा निकेतन पहुंचने पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। विदेशी मेहमानों ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट, स्मार्ट क्लास, डिजिटल के माध्यम से अब तक कराए गए स्कूल में कार्यों, विद्यार्थियों की कक्षा, प्लेग्राउंड आदि का निरीक्षण क...