समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- उजियारपुर। प्रखंड के बेलारी व पतैली पश्चमी पंचायत के किसानों को फसल चक्र का महत्व बताया गया। शनिवार को पंचायत भवन पर आयोजित वासंतिक (रबी) कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम में आत्मा के ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) मुकेश कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया की एक ही भूखंड में लगातार एक ही किस्म के फसल लगाने से उपज में कमी होने के साथ साथ भूमि की उर्वराशक्ति कमजोर होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। इससे फसल के उपज में कमी आ जाती है। इस दौरान उन्होंने किसानों से धान का पराली जलाने से मना करते हुए कहा की इससे जमीन का पोषक तत्व जहां नष्ट होता है वहीं वायुमंडल में प्रदूषण बढ़कर आम आवाम को सांस की बीमारी की सौगात भी देता है। चौपाल में बीटीएम ने किसानों से बिहार सरकार द्वारा जारी कृषि ऐप के बारे में बताते हुए कहा की सभी किसान अप...