चतरा, अगस्त 6 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की मंधनियां पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ प्राथमिक स्कूल से अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट और स्टार्टर की चोरी कर ली। यह चोरी स्कूल में लगे जल मीनार के सोलर सिस्टम से की गई है, जिससे बच्चों की पेयजल व्यवस्था पर सीधा असर पड़ा है। विद्यालय के प्राचार्य गणेश रविदास ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए जल मीनार लगाया गया था, जिससे सोलर प्लेट की मदद से पानी की आपूर्ति होती थी। लेकिन अमानवता की हद पार करते हुए चोरों ने विद्या के मंदिर को भी नहीं बख्शा और तीन सोलर प्लेटों के साथ-साथ उसके नीचे सेट किया गया स्टार्टर चुरा ले गए। चोरी की यह घटना बीते दिनों रात में अंजाम दी गई। सुबह विद्यालय आने पर इसकी जानकारी मिली। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने लावालौंग थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों में ...