गिरडीह, जनवरी 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के तिसरी- देवरी रोड पर बेलाटांड़ के पास बुधवार शाम चार बजे अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में तिसरी के लछुडीह गांव के 18 वर्षीय युवक पौलुस मुर्मू की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेजवाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बताया गया कि बाइक सवार युवक देवरी तरफ से तिसरी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में बेलाटांड़ - दुधकिया मोड़ के पास संभवतः अनियंत्रित होकर अपाची बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक पौलुस की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार के लोग देर शाम में देवरी थाना पहुंचकर मृतक की पहचान की। बताया कि पौलुस अपने घर से बुधवार दोपह...