कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के बेलाटांड़ दुर्गा मंडप के पास स्थित जमीन को लेकर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, लेकिन जमीन पर मौजूद लोग और प्रतिनिधि अपना-अपना दावा पेश करते हुए विरोध करने लगे। स्थानीय परिवारों ने कहा कि वे सौ साल से अधिक समय से यहां काबिज हैं। दूसरी ओर, समरी देवी साव का कहना है कि यह जमीन उनकी है और जमीन का रसीद भी अपडेट है। अंततः मजिस्ट्रेट ने मामला न्यायालय को अवगत कराने और अगले निर्देश के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आने की घोषणा की। इसके बाद मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...