सुपौल, सितम्बर 3 -- किशनपुर । एक संवाददाता जलस्तर बढने और घटने के बाद एक बार फिर कोसी नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दुबियाही पंचायत के वार्ड 6 में कोसी के तांडव से लोग भयभीत हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में तीन दर्जन से अधिक घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए हैं। लोग अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित स्थानों की और पलायन करने लगे हैं। मंगलवार को लोग अपने-अपने सामान और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जाते देखे गए। कटाव पीड़ित परिवार विजय मंडल,इंद्रदेव मंडल,कमल मंडल ,सूर्यनारायण मंडल, सुभाष मंडल ,शत्रुधन मंडल,जीवछ मंडल, नागेश्वर मंडल, हरेराम मंडल, फुलेस्वर मंडल आदि ने बताया कि हम लोगों का घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गया है। कहा की कोसी नदी किनारे बसे लगभग सौ से अधिक परिवार के घर कटाव की जद में हैं। कहा कि कटाव का इसी तरह र...