गया, अगस्त 20 -- बेलागंज से डाभी तक मालवाहक गाड़ियों का परिचालन रहेगा बंद पीएम आगमन को लेकर सभी रूट पर मालवाहकों का परिचालन रहेगा बाधित 22 अगस्त को सुबह छह से शाम तीन बजे तक परिचालन पर रहेगी रोक - यातायात व्यवस्था गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में 22 अगस्त का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर मालवाहक गाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा। इस दिन सुबह छह से शाम तीन बजे तक मालवाहक अलग-अलग रूट पर रोक दिए जाएंगे। बेलागंज से लेकर डोभी तक मालवाहक गाड़ियों का परिचालन सुबह छह से शाम तीन तक बंद रहेगा। वहीं नवादा गया रोड में वजीगंज (गया बोर्डर) से गया शहर होते हुए डोभी तक बड़ी मालवाहक नहीं जा सकेंगे। जहानाबाद हुलासगंज की तरफ से गया होकर डोभी जाने वाले बड़े मालवाहक गाड़ियों का परिचालन गया-हुलासगंज बोर्डर से डोभी तक वर्जित रहेगा। इसके अलवा गुलरि...