गया, नवम्बर 15 -- बेलागंज में विजय जुलूस के दौरान पथराव मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की देर रात दादपुर और फरीदपुर गांव के ग्रामीणों के बीच विजय जुलूस के दौरान तनाव उत्पन्न हो गया। बात बढ़ते-बढ़ते झड़प और रोड़ेबाजी में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस दौरान लोगों को शांत कराया। स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। इस घटना में पुलिस ने 14 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि स्थिति सामान्य मगर तनावपूर्ण बनी हुई है एहतियातन घटनास्थल पर सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती की...