गया, अगस्त 7 -- बेलागंज थाने की पुलिस ने एनएच-22 के फतेहपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग करते हुए दो युवकों को पकड़ा। जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आवश्यक कागजात दिखाने पर दोनों युवक आनाकानी करने लगे, जिससे पुलिस को शक हुआ। दोनों युवकों ने बाद में चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात स्वीकार की। युवकों की पहचान बिंदी कुमार (पिता कर्मेंद्र यादव) ग्राम हसनपुर और मोनू कुमार (पिता कोयल प्रजापत) ग्राम बरैनी, थाना बेलागंज के निवासी के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ बेलागंज थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने इस सफलता की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...