गया, मई 21 -- गया जी जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेलागंज अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के लालगंज गांव में मंगलवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर में घुसकर करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली। इस वारदात को अंजाम देने से पहले डकैतों ने खुद को बेलागंज थाने की पुलिस बताकर परिवार को उठाया और बंदूक के बल पर बंधक बना लिया। पीड़ित प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। तभी लगभग दस की संख्या में डकैत घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे। डकैतों ने खुद को बेलागंज थाने की पुलिस बताकर कहा कि वे इंक्वारी के लिए आए हैं। जब परिवार ने विरोध किया तो सभी डकैतों ने हथियार निकालकर उन्हें धमकाया और घर के सभी सदस्यों को हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद डकैतों ...