गया, दिसम्बर 6 -- बेलागंज छोटी मस्जिद के पास शनिवार को नाली को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे सफदर इमाम राणा (48 वर्ष), पिता मो. नसीम अहमद, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल बेलागंज सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिवार ने बताया कि नाली को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा है। शनिवार को फिर बहस शुरू हुई और आरोप है कि मो. फनी मियां एवं उसके परिवार के कुछ सदस्यों ने लाठी-डंडे से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। घायल पक्ष के बयान के आध...