गया, अगस्त 18 -- पाई विगहा थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव के समीप मोरहर नदी में डूबने से आठ साल की लड़की रजनी कुमारी की मौत हो गई। रजनी सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गई थी, तभी वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष बैरिस्टर राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...