गया, अगस्त 12 -- महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए बेलागंज में जीविका महिला संगठन द्वारा सिलाई केंद्र का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बीपीएम राजू कुमार ने कहा कि जीविका सरकार और समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है। अब सरकारी विद्यालयों के बच्चों की पोशाकों की सिलाई जीविका दीदियों द्वारा की जाएगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा। कार्यक्रम में धारा संस्था की सचिव शिवपरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार, अर्चना कुमारी सहित कई महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...