जहानाबाद, जनवरी 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता पुलिस द्वारा शनिवार को हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुरगांव पंचायत के नंदन बीघा गांव के पास तालाब में लावारिस फेंका हुआ एक अपाचे बाइक को बरामद किया गया है। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा नालंदा एवं जहानाबाद जिले के सीमा क्षेत्र पर स्थित एक तालाब में पानी में बाइक फेंका गया था जिसे निकालकर थाना परिसर में लाया गया है। इस संबंध में जब विस्तृत छानबीन की गई तो इस बाइक की चोरी को लेकर दिसंबर महीने में गया जिले के बेलागंज थाना में बाइक मालिक द्वारा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...