गया, दिसम्बर 29 -- चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल। बेलागंज, एक संवाददाता। बेलागंज थाना क्षेत्र के काजी दौलतपुर गांव से चोर बंद घर का ताला तोड़ नगदी सहित लाखों रुपये की ज्वेलरी व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। रविवार की रात हुई इस घटना से पूरे में आक्रोश है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार काजी दौलतपुर गांव निवासी रामनारायण सिंह दो दिन पहले अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। इस बीच चोरों ने घर से करीब एक लाख रुपये नगद के साथ लगभग बीस लाख रुपये मूल्य की सोने-चांदी की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने सुबह घर का दरवाजा खुला देखा। आशंका होने पर उन्होंने तत्काल मकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर घर के सामान बिखरे पड़े थे और अलमारियां टूटी हुई थीं। इसके बाद पीड़ित ने बेलागं...