गया, अगस्त 30 -- बेलागंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पनारी की 10 वर्षीय अनुष्का कुमारी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रखंड और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला एथलीट संघ की ओर से 29 अगस्त को दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अनुष्का ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में उपविजेता का खिताब जीता। अनुष्का के पिता ने बताया कि वह संत थॉमस इंग्लिश हाई स्कूल, खिजरसराय की छात्रा है और इस प्रतियोगिता में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। बेटी की उपलब्धि से पूरे परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...