गया, जुलाई 11 -- बेलागंज थाना क्षेत्र के रौना गांव में गुरुवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक ही रात में चोरों ने दो अलग-अलग बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चोरों ने गांव के रामनिवास कुमार एवं प्रतिमा देवी के घर को निशाना बनाया। दोनों ही घरों में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी व संदूक तोड़कर सोने-चांदी के गहने, महंगे बर्तन, कपड़े और नगदी समेत कुल लगभग 11 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली।पीड़ित रामनिवास कुमार ने बताया कि छह लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने, कपड़े व अन्य कीमती सामान चुरा लिए। वहीं, प्रतिमा देवी ने बताया कि चोरो...