भभुआ, जुलाई 22 -- भभुआ, चेनारी और रामपुर प्रखंड के कई गांवों के लोग करते हैं पथ से यात्रा गड्ढों में पानी भरे होने की वजह से उसकी गहराई का नहीं चल पाता है पता (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलांव-सबार मुख्य सड़क बदहाल हो गई है। इसमें जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं। जलनिकासी का प्रबंध नहीं रहने के कारण सड़क पर वर्षा का पानी जमा हो जाता है। इस सड़क से रोहतास जिले के चेनारी और कैमूर जिले के भभुआ व रामपुर के विभिन्न गांवों के लोग यात्रा करते हैं। सबार क्षेत्र के लोग बाजार करने और मरीजों का इलाज कराने चेनारी जाते हैं। किसान भी अपनी उपज चेनारी बाजार में ही बेचने के लिए ले जाते हैं। इस पथ के झाली, नौहट्टा, बहेरी, पांडेयपुर गांव के पास जलजमाव की समस्या बनी हुई है। जलजमाव के कारण जहां पथ खराब होने लगा है, वहीं बाइक फिसलकर गिरने से उसके चालक...