भभुआ, जून 14 -- पांच दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों का इस पुल से आना-जाना होता है बड़े वाहनों के आने से जाम हो जाता है पुल, चौड़ीकरण की भी उठी है मांग (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव में सोन उच्च स्तरीय नहर के पुल की सुरक्षा दीवार दो साल से टूटी है। लेकिन, जलसंसाधन विभाग द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। इससे जहां एक तरफ दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है, वहीं इसका चौड़ीकरण नहीं किए जाने से इस पुल पर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अगर इस पुल पर बड़े वाहन ट्रक, बस, हाइवा, ट्रैक्टर आदि जा जाएं तो दूसरी कोई गाड़ी पार नहीं पाती है। अगर कोई चालक दूसरे गाड़ी ले जाने की कोशिश करता है, तो रोड जाम हो जाता है। ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि अनजान वाहन चालकों को दूर से पुल की टूटी सुरक्षा दीवार नहीं दिखती है। अगर कोई चालक तेज गत...